Telangana में अब अगला मुख्यमंत्री BJP का होगा : Amit Shah | BJP National Executive Meeting

2022-07-03 94

हैदराबाद (Hyderabad) में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक (BJP National Executive Meeting) खत्म हो गई है. बैठक के बाद लोगों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तेलंगाना (Telangana) के सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केसीआर सिर्फ सत्ता हथियाने का काम किया जनता का काम नहीं करते. केसीआर के पार्टी के चिन्ह पर तंज कसते हुए कहा कि जो कार उनके छाप हैं वह कार तो केसीआर के पास है लेकिन कार की चाभी ओवैसी के पास है. आगे उन्होंने कहा कि केसीआर को अब आगे सचिवालय जाने की जरूरत नहीं है, तेलंगाना में अब अगला मुख्यमंत्री भाजपा (BJP) का होगा. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.